योजनाएँ

Hanuman


ग्राम पंचायत के द्वारा गाँवों में निम्न प्रकार की योजनाएँ चलाई जा रही है:-

  • कन्या विवाह योजना
  • वृधा पेंसन
  • विधवा पेंसन
  • छात्रवृति योजना 

    Indira-Awas

  • इंदिरा आवास: इंदिरा आवास योजना के तहद ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को प्रखंड विकास अधिकारी के द्वारा पंचायत सेवक के माध्यम से चयनित लोगों को भवन दिए जाते है इस अवद के अंदर दो कमरे का निर्माण किया जाता है योजना से जहाँ ग़रीबों को लाभ मिलता है वहीं एक और बिचौलिए इस योजना पर हावी रहते है ताकि ग़रीब लोगों को भवन उपलब्ध ना हो सकें और इसे वे लोग पैसे ले कर दूसरे लोगों को दे सके|   आदि ग्राम पंचायत के द्वारा चल रही है|


विकास कार्य : ग्राम पंचायत के द्वार विकास कार्य निम्न है जिसमे पुल / पुलिया का निर्माण, सड़क निर्माण, हॅंडपंप, वृक्षा रोपण, तालाब एवं पंचायत भवन निर्माण आदि का कार्य सम्लित है|