सुभिधाएँ

Swasth-Kendra

स्वस्थ सम्बंधित:
– ग्राम पंचयत में तो एक स्वास्थ्य केंद्र है पर ब्लॉक में दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरकार द्वारा बनाए गये है पर इन स्वास्थ्य केंद्रों में समय से डॉक्टर नही मिलते है| वैसे तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चार डॉक्टर, छ: नर्स एवं सफाई कर्मचारी है पर सफाई के नाम पर खाना पूर्ति की जाती है इन स्वास्थ्य केंद्रों पर एंबुलंक की सुभिधा उपलब्ध है| ग्राम पंचायत में कुछ साधारण डॉक्टर, पारंपरिक दाई आदि है जिनसे तुरंत उपचार हो जाता है| पंचायत कार्यालय से जन्म एवं मृतु प्रमाणपत्र बनाए जाते है तथा ये प्रमाणपत्र तहशील एवं स्वास्थ्य केंद्रों से भी प्राप्त किए जा सकते है|

कभी-कभी इस स्वास्थ केंद्र पर निशुल्क: जाँच शिविर लगाए जाते है और पंचायत के लोगों का मुफ़्त इलाज किया जाता है|

kunwa

पानी की सुभिधा:
– इस ग्राम पंचायत में पानी की समुचित व्यवस्था है हॅंडपंप, कुँए, पानी की टंकी एवं पशुओं के लिए तलाब एवं नदी आदि की व्यवस्था है| यहाँ कुएँ एवं नदी से खेतो की सिचाई होती है|

रहन- सहन सम्बंधित:- ग्राम पंचायत में उच्च, मध्यमवर्गी लोगों के पास अपने पक्के मकान है जिन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नही है उनके मकान कच्चे बने हुए है एवं जिनके पास रहने के लिए घर नही है उनको ग्राम पंचायत की ओर से सामुदायिक भवन एवं इदिरा आवास योजना के तहत घर बना कर दिए गये है |

बाजार / मेला:- वर्ष में तीन बार ग्राम पंचायत मेले एवं बड़ी बाजार का आयोजन करती है जिसमें समस्त वस्तुएँ उपलब्ध रहती है ताकि गाँव के लोगों को ज़रूरत की सभी वस्तुएँ एक ही स्थान पर मील सके और इसके लिए उनेह बार-बार शाहर ना जाना पड़े| यह आयोजन दीपावली, होली, एवं ईद के समय होता है| ग्राम पंचायत में बाजार आदि की सुभिधा भी है यहाँ पर हर सोमवार, बुधवार एवं रविवार को बाज़ार लगती है|

ख़ान पान की सुभिधा:- ग्राम पंचायत में दवाई की दुकान, कपड़े की दुकान, खाद, एवं घर में उपयोग हेतु आने वाली वस्तुओं की समस्त दुकाने है तथा कुटीर उधोग भी यहाँ पर हैं| जिनसे लोगों को रोज़गार प्राप्त होता है| ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वेल गाँवों में बाग बगीचे आदि भी हैं जिनमें आम, अमरूद, बेर, पपीता, संतरा, अनार, केले आदि के पेड़ लगे है जिनसे यहाँ के लोगो को उचित मूल्य पर शुद्ध एवं ताजे फल प्राप्त होते है|

रोज़गार:- ग्राम के लोगों के पास गाय, भैंस, बकरी, भेंड आदि हैं तथा यहाँ पर पशु पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन एवं दूध का व्यापार करते है अतः यहाँ पर दूध, माँस, मछली आदि प्रचुर मात्रा में मिलता है| और ग्राम पंचायत के कुछ लोग सरकारी, प्राइवेट नौकरी करते है एवं कुछ लोग अपना व्यापार करते है|


अपेक्षाएँ
गाँव के लोगों की ग्राम पंचायत और ग्राम प्रधान / सरपंच से उमीद है कि ग्राम पंचायत गाँवों में अच्छी सड़क, पानी की उचित व्वस्था, साधन, तकनीक से सुसजीत अस्पताल, एवं बड़े स्कूल, कॉलेज, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, एवं युवाओं के लिए रोज़गार की सुभिधा मुहहया कराएगी|