शिक्षा

Middil-School

सिमराढाब पंचायत में मध्य विधालय है इस विधालय में भवन की पूरी उपलब्धता है इस विधालय में कुल 256 विधार्थी पढ़ रहे है सरकार के द्वारा चलाई जा रही सारी सुभिधाएँ लागू है जैसे: छात्रवृति योजना, कक्षा 8 के छात्रों के लिए साईकिल योजना, दोपहर का भोजन आदि चल रही है| पंचायत के पंचायत के अंदर आने वाले सभी विधालयों में सरकार द्वारा चलाई जा रही मिड डे मिल योजना लागू है| इसके तहत भोजन के चार्ट का पालन करने की कोशिश की जाती है कक्षा 8 से 10 तक की छात्राओं को साईकिल भी सरकार द्वारा प्रदान की जाती है|

 

High-Schoolग्राम पंचायत सिमराढाब में एक इंटर कॉलेज है इस कॉलेज में छात्र / छात्राएँ कुल मिलकर 450 विधार्थी है |

प्राइमॅरी विधालयों की संख्या: 3
माध्यमिक विधालयों की संख्या: 4
आँगन बाड़ी केंद्रों की संख्या: 5
अध्यापकों की संख्या: 08
अध्यापीकाओं की संख्या: 02
शिक्षा मित्रों की संख्या: 18
प्रधानाचार्यों की संख्या: 07
छात्रों की संख्या: 576
छात्राओं की संख्या: 469

समाज सेवी संगठन: ग्राम पंचायत में एक संस्था है जिसका नाम नव जाग्रति युवा मंडल है संस्था द्वारा समय-समय पर व्यवसायिक प्रशिक्षण के तहत सिलाई, बकरी पालन, मुर्गी पालन, दोना-पत्तल, कंप्यूटर प्रशिक्षण, अगरबत्ती एवं मोमबत्ती निर्माण, ऑटोमोबाइल, कार ड्राइविंग आदि स्वारोजगार से संबंधित प्रशिक्षण की व्यवस्था सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्था के सहयोग से प्रदान की जाती है समाज के विकास के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है|